*T.T. Water Supply Shut Down from 29.10.2025 to 15.11.2025*

बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 14 लाख रुपये की राशि के चैक किए वितरित

सिरसा, 07 नवंबर।

For Detailed News-


             हरियाणा के बिजली मंत्री चौ. रणजीत सिंह ने शनिवार को रानियां के गाबा रिसोर्ट में आयोजित विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री किसान खेतीहर मजदूर योजना के तहत 11 लाभार्थियों को 14 लाख रुपये की राशि के चैक वितरित किए जिनमें अलका देवी पत्नी विनोद कुमार निवासी खारियां, कृष्ण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी जोधपुरिया, पवन कुमार पुत्र राज कुमार निवासी फिरोजाबाद, सुरेंद्र कुमार पुत्र पूर्ण राम निवासी हारणी खुर्द, विनोद कुमार पुत्र निहाल सिंह निवासी जोधपुरिया, कालू राम पुत्र पूर्ण राम निवासी गिंदड़ा, दर्शना देवी पत्नी कुलदीप निवासी गांव कुस्सर, मनी देवी, पूजा रानी, दीपिका, आनंद पुत्र कुलदीप शामिल हैं। 

https://propertyliquid.com