उपायुक्त की जिलावासियों से अपील, समाधान शिविर में आकर अपनी समस्याओं का करवाएं निवारण

बाल भवन में 18 नवंबर को लगाया जाएगा कोविड-19 टीकाकरण शिविर

सिरसा, 17 नवंबर।

For Detailed News-


जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत 18 नवंबर (वीरवार) को स्थानीय बाल भवन में कोविड टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा।

https://propertyliquid.com


जिला बाल कल्याण अधिकारी पूनम नागपाल ने बताया कि उपायुक्त अनीश यादव के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से वैक्सीनेशन के शत प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने की कड़ी में 18 नवंबर को प्रात: 10:00 बजे से दो बजे तक लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से बचाव के लिए जगह-जगह पर कैंप लगाकर लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन लगवाना जरूरी है। इसलिए अधिक से अधिक नागरिक उक्त शिविर में पहुंचकर वैक्सीनेशन का लाभ उठाएं।