बाल दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर से
पंचकूला अक्टूबर 10: हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद चंडीगढ़ के निर्देशानुसार जिला बाल कल्याण परिषद, पंचकूला की ओर से उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा के मार्गदर्शन में बाल दिवस के उपलक्ष्य में जिला पंचकूला में जिला स्तर पर देशभक्ति गायन, फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, एकल गायन, पोस्टर मेकिंग, स्केचिंग ऑन द स्पॉट, कार्ड मेकिंग, दीया व मोमबत्ती सजावट, थाली पूजन डेकोरेशन, हिंदी इंग्लिश हैंडराइटिंग, क्विज जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन 13 अक्टूबर 2025 से प्राचीन शिव मंदिर, सेक्टर 9, पंचकूला में किया जाएगा।
श्रीमती शिवानी सूद, जिला बाल कल्याण अधिकारी पंचकूला ने बताया कि इन सभी प्रतियोगिताओं में जिला पंचकूला के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के सभी बच्चे अपने-अपने ग्रुप के अनुसार भाग लें सकेंगे।
उन्होंने बताया कि इन प्रतियोगिताओं से बच्चों का मनोबल तो बढ़ता ही है साथ-साथ बच्चों में आत्मविश्वास भी पैदा होता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास भी होता है। इन सभी प्रतियोगिताओं में विजेता बच्चों को बाल दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा।