*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले जैसी आपदाओं के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू

17 से 21मार्च तक
इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट में
सेक्टर 14 में होगी ट्रेनिंग

पंचकूला, 17 मार्च-

For Detailed


उपायुक्त मोनिका गुप्ता  के मार्गदर्शन में सरकारी इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट सेक्टर 14 पंचकुला में आपदाओं जैसे बाढ, भूचाल, आग, ट्रेफिक, हवाई हमले के बारे में बेसिक ट्रेनिंग शुरू की गई जो  17 से 21/03/25 तक चलेगी|

 सिविल डिफेंस के कंपनी कमांडर अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह द्वारा हवाई हमले और भूचाल से अपने आप को कैसे बचाना तथा दूसरे को कैसे बचाना हैं | जिसमें 8 तरीके बताए गये है तरीकों में एक आदमी द्वारा और दो आदमियों द्वारा रेस्क्यू तरीके करके दूसरों को कैसे बचाना हैं | इस दौरान अधीक्षक श्री सुखदीप सिंह ने बताया कि इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट के टीचरों ने भी बढ़-चढ़  कर सभी तरीके सीखे | बच्चों को जिंदगी में काम आने वालीं  ज्ञान की बाते भी बतायी गयी | इस दौरान टीम में रवीन्द्र सिंह और दिलबाग सिंह भी शामिल रहे |

https://propertyliquid.com