INDIGENOUS SUSTAINABILITY: ENACTUS PANJAB UNIVERSITY UNVEILS ECO-FRIENDLY SOLUTIONS AT CHASCON 2024

बागवानी विभाग पंचकूला द्वारा गांव मल्लाह में आज जिला स्तरीय सेमिनार का किया आयोजन

बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना कर सकते हैं किसान – जिला उद्यान अधिकारी

सेमिनार में प्रगतिशील किसानों ने बटन मशरूम तथा औषधियों मशरूम, मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों और संरक्षित खेती के उत्पादों के लगाए स्टाॅल

For Detailed

पंचकूला, 29 फरवरी – बागवानी विभाग पंचकूला द्वारा गांव मल्लाह में एमआईडीएच स्कीम के तहत जिला स्तरीय सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार में मुख्यातिथि एसडीएम कालका लक्षित सरीन, तहसीलदार विवेक गोयल तथा विशिष्ट अतिथि मिशन निदेशक एचएसएचडीए हरियाणा, पंचकूला डाॅ. रणबीर सिंह द्वारा शिरकत की गई।


   जिला उद्यान अधिकारी पंचकूला डाॅ. कुलदीप सिंह द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि तथा अन्य विभागों से आए अधिकारियों का स्वागत किया गया। साथ ही  बागवानी विभाग से जुड़ी सभी स्कीमों की विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए बागवानी किसानों को बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को दोगुना करने के बारे में प्रेरित किया गया, ताकि किसान बागवानी फसल अपनाकर क्षेत्र में एक नई मिशाल पेश कर सकें।
  कृषि विज्ञान केन्द्र पंचकूला के कृषि व बागवानी विशेषज्ञ डाॅ. राजेश लाठर ने किसानों को फसलों में लगने वाली विभिन्न बीमारियों के निजात तथा आधुनिक खेती के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया गया।


   कृषि विभाग पंचकूला के अधिकारी डाॅ. जयप्रकाश द्वारा किसान हित की सभी स्कीमों के बारे में अवगत करवाया और ड्रोन की प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारी दी।    मत्स्य अधिकारी डाॅ. नीलम, द्वारा मत्स्य की सभी स्कीमांे के बारे में किसानों को पूर्ण जानकारी दी गई।
   सेमिनार में प्रगतिशील किसान वीरेन्द्र बाजवा निवासी बडियाल मोरनी द्वारा बटन मशरूम तथा औषधियों मशरूम की स्टाॅल लगाई गई। प्रगतिशील किसान तरूण धीमान द्वारा मधुमक्खी पालन से संबंधित उत्पादों की स्टाॅल लगाई गई। किसान सुनील जिंदल द्वारा संरक्षित खेती के उत्पादों की स्टाॅल लगाई गई।


   विभाग में निर्धारित एजेंसी द्वारा पाॅवर वीडर तथा स्प्रे पम्प व फलों एवं सब्जियों की फसल में हानिकारक कीटों को नष्ट करने के लिए फिरामोन व स्टिकी की भी स्टाॅल लगाई गई। इफको द्वारा फिल्ड मैनेजर गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में अपने प्रोडक्टों की स्टाॅल लगाई गई।
    प्रगतिशील किसानों द्वारा बागवानी फसल अपनाकर अपनी आय को जिस तरह बढ़ाया गया इस बारे में अपने विचार सांझा करते हुए    अन्य किसानों को भी बागवानी फसलें अपनाने के बारे में प्रेरित किया गया।
     मंच का संचालन उद्यान विकास अधिकारी खण्ड रायपुर रानी व बरवाला किरण सागवाल द्वारा किया गया। उद्यान विकास अधिकारी खंड पिंजौर व तकनीकी सहायक/सहायक परियोजना डाॅ. प्रदीप कुमार बोला द्वारा जिला स्तरीय सेमिनार में मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथि, सभी विभागों के अधिकारी, प्रगतिशील किसानों तथा आयोजन में उपस्थित सभी किसानों का पहंुचने पर हार्दिक स्वागत किया गया।

https://propertyliquid.com