*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

पंचकूला,29 जनवरी- आयुष विभाग हरियाणा के महानिदेशक डा. अतुल कुमार के निर्देशानुसार 30 जनवरी को प्रातः 9 बजे तक बसंत पंचमी के उपलक्ष्य पर निःशुल्क चिकित्सा कैम्प का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. दिलीप कुमार मिश्रा की ने बताया कि यह कंैप आशियाना, कम्पलैक्स, ग्राम अभयपुर, इंडस्ट्रियल एरिया फेस-1 पंचकूला में लगाया जाएगा।


चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन उपायुक्त श्री मुकेश कुमार आहूजा करेंगे । डा. मिश्रा ने बताया गया कि कैम्प में आयुर्वेद, होम्योपैथी, योग व पंचकर्मा पद्वतियों के विशेषज्ञ रोगियों का निरीक्षण करेगे तथा विभाग द्वारा मुफ्त दवाईयों का वितरण किया जाएगा। कैम्प में औषधीय पौधो की प्रर्दशनी द्वारा पौधो के चिकित्सा लाभों के बारे में जनसाधारण को जागरूक किया जाएगा।


उन्होने अधिक से अधिक लोगों को इस निःशुल्क कैम्प में पहँुचकर स्वास्थ लाभ करने का निवेदन किया।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!