खंड पिंजौर में “तीज त्यौहार ” कार्यक्रम का किया गया आयोजन  

बडोना कलां से समलेहड़ी सड़क निर्माण का विधायक ने किया शुभारंभ

3.56 करोड़ की लागत से बनेगी “कल्लू बाबा सड़क मार्ग”, छह माह में होगा निर्माण पूरा

पंचकूला, 28 जुलाई-

For Detailed


 कालका विधायक श्रीमती शक्ति रानी शर्मा ने सड़क निर्माण कार्य का नारियल तोड़ कर शुभारंभ किया। लंबे समय से चली आ रही मांग आखिरकार पूरी हो गई। बडोना कलां से समलेहड़ी तक नई सड़क के निर्माण कार्य का शुरू हुआ। भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र भाऊ द्वारा नारियल फोड़कर  कार्य शुरू किया गया। यह सड़क अब “कल्लू बाबा सड़क मार्ग” के नाम से जानी जाएगी। सड़क निर्माण कार्य की अनुमानित लागत 3 करोड़ 56 लाख रुपए है और इसे आगामी छह महीनों में पूर्ण कर लिया जाएगा।

इस अवसर पर  विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि यह सड़क न केवल गांवों को जोड़ने का कार्य करेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है और यह परियोजना उसी का एक उदाहरण है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण की घोषणा पर हर्ष जताया और इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रोहित सैनी, ब्लॉक समिति चेयरमैन सतबीर राणा, कमल अग्रवाल, अशोक चौधरी समलेहड़ी, अनिल शर्मा, सरपंच बलजीत सैनी, बांत समलेहड़ी, पिंकी शर्मा, मदन धीमान सहित लोक निर्माण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

https://propertyliquid.com