IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

बच्चों की रुचि अनुसार जीवन में आगे बढऩे के लिए प्रेरित करें अभिभावक : उपायुक्त प्रदीप कुमार

सिरसा, 11 जनवरी।

– उपायुक्त प्रदीप कुमार ने 13 वर्ष की रुझान चौधरी ने काव्य संग्रह ‘फेसिस ऑन द कैनवसÓ का किया विमोचन


            उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि प्रतिभा किसी परिचय की मोहताज नहीं होती, समर्पण, मेहनत और लग्न से किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल की जा सकती है। मात्र 13 वर्ष की रुझान चौधरी द्वारा तीन काव्य संग्रह लिखना अपने आप में एक मिसाल है और ऐसे प्रतिभा के धनी से न केवल बच्चों को प्रेरणा मिलती है बल्कि बड़ों को भी इनसे सीख मिलती है। उन्होंने कहा कि इंसान चाहे तो दुनिया की तस्वीर व अपनी तकदीर बदल सकता है, इसके लिए दृढ संकल्प व पक्का इरादा होना जरुरी है।

For Detailed News-


            यह बात उपायुक्त प्रदीप कुमार सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में रुझान चौधरी की पुस्तक ‘फेसिस ऑन द कैनवसÓ का विमोचन अवसर के दौरान कही। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त उत्तम सिंह, एसडीएम कालांवाली निर्मल नागर, नगराधीश गौरव गुप्ता, रुझान चौधरी के दादा डा. जीडी चौधरी, बीआर ग्लोबल स्कूल के चेयरपर्सन भीष्म मेहता, साहित्यकार डा. शील कौशिक, डा. मनफुल वर्मा,  डा. रुप देवगुण, मेजर डा. राज कौशिक, एडवोकेट संदीप चौधरी व माता डा. मोनिका चौधरी मौजूद थे।


            उपायुक्त ने कहा कि अभिभावकों को बच्चों की रुचि अनुसार उन्हें आगे बढऩे के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। बच्चों में जिज्ञासा की भावना होती है, इसलिए शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल, सांस्कृतिक या अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों की कामयाबी में माता पिता के साथ-साथ पूरे परिवार का योगदान होता है, क्योंकि जीवन में आगे बढऩे व संस्कारी बनने की शिक्षा उन्हें घर से ही मिलती है। उपायुक्त ने रुझान चौधरी का हौसला बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

https://propertyliquid.com


            रुझान चौधरी की माता डा. मोनिका चौधरी ने बताया कि बीआर ग्लोबल स्कूल की नौवीं कक्षा में पढ़ रही इस नन्ही सी बिटिया रुझान चौधरी को कई मंचों पर सम्मानित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि हिन्दी साहित्य अकादमी, हिन्दी प्रादेशिक साहित्य सभा, पंजाबी साहित्य सभा, पंजाबी सभ्याचारक सभा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आदि द्वारा भी रुझान चौधरी को सम्मानित किया जा चुका है। रुझान को इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड द्वारा यंगेस्ट ऑथर, यंगेस्ट नॉवलिंस्ट फॉर एडवेंचरस नॉवल, टॉप 100 रिकार्ड होल्डर एच वल्र्ड स्टेज तथा डा. मुक्त वृंदा अवार्ड जैसे अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इसके अलावा रुझान मुख्यमंत्री हरियाणा व जिला प्रशासन द्वारा भी कई मौकों पर सम्मानित हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रुझान राष्टï्रीय स्तर पर डिक्लेमेशन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान पर रही थी। जिला स्तर पर होने वाली प्रतियोगिताएं जैसे डांस, चित्रकारी, कविता व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन कर पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है।