Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

बच्चों की नि:शुल्क ईसीएचओ जांच के लिए 29 सितंबर तक करवाएं पंजीकरण

सिरसा, 27 सितंबर।

For Detailed News-


सिविल सर्जन डा. मनीश बंसल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आरबीएसके प्रोग्राम के तहत एक अक्तूबर को ईसीएचओ कैंप का आयोजन किया जाएगा। कैंप में जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों की नि:शुल्क ईसीएचओ जांच की जाएगी। कैंप में ईसीएचओ जांच के लिए 29 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवाना जरूरी है।

https://propertyliquid.com


उन्होंने बताया कि आरबीएसके प्रोग्राम के तहत मंदीप हार्ट हॉस्पिटल डबवाली रोड़ सिरसा में एक अक्तूबर को कैंप लगाकार जीरो से 18 वर्ष तक के बच्चों की नि:शुल्क ईसीएचओ जांच की जाएगी। जो भी अपने बच्चों की ईसीएचओ जांच करवाना चाहते हैं, वो नागरिक अस्पताल में पहली मंजिल स्थित डीईआईसी ट्रामा सैंटर में 29 सितंबर तक अपना पंजीकरण करवा दें।