फोरलेन के लिए 23 करोड़ का नया एस्टीमेट भेजा : पिंजौर-कालका

पंचकूला: पिंजौर-कालका, परवाणू बाईपास बनने के बावजूद पिंजौर-कालका मेन रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या में कमी नहीं आई। प्रतिदिन बढ़ते वाहनों की संख्या और रोड की वही चौड़ाई के कारण प्रतिदिन यहां यातायात प्रभावित होता है। लोग लंबे अरसे से पिंजौर मल्लाह चौक से परवाणू बैरियर तक रोड को चौड़ा करने की मांग सरकार से की जा रही है। 

एक वर्ष पूर्व पिंजौर-कालका फोरलेन के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 1281.10 लाख का एस्टीमेट भेजा था। परन्तु अब विभाग ने नए सिरे से फोरलेन के लिए करीब 23 करोड़ एस्टीमेट भेजा है। अधिकारिक सूत्रों के मुताबिक रोड की क्रॉसिंग स्ट्रेंथ बढ़ा दी गई, फॉरेस्ट की पेमेंट और यूटीलिटी आदि के पैसे मिलाकर करीब 23 करोड़ रुपए खर्च होने की उम्मीद है। अब विभाग मंजूरी का इंतजार कर रहा है, ताकि काम शुरू करवाया जा सके। 

पिंजौर के मल्लाह मोड़ से लेकर परवाणू बाईपास तक फोरलेन बनाने की योजना है। दोनों शहरों के मेन बाजारों को फोरलेन में नहीं रखा जाएगा। फोरलेन जो कि करीब साढ़े चार किलोमीटर लंबी होनी है। विभाग के मुताबिक इसमें पिंजौर के मल्लाह चौक से लेकर मेन बाजार बतरा होटल तक भी फोरलेन एस्टीमेट में थी। पिंजौर के मेन बाजार को फोरलेन से बाहर रखा गया था।

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply