IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

फिल्ड डे कार्यक्रमों से किसानों को किया जाएगा भावांतर भरपाई योजना के लिए जागरूक

सिरसा, 26 नवंबर।


              बागवानी उत्पादकों के लिए मण्डी में उनके उत्पादन के कम दाम मिलने पर सरकार द्वारा भरपाई करने की एक अनूठी योजना ‘भावांतर भरपाई योजनाÓ चलाई जा रही है। उद्यान विभाग द्वारा किसानों को योजना के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिला के सभी सातों खंडों में एक-एक फिल्ड डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।


              जिला उद्यान अधिकारी सतबीर शर्मा ने बताया कि फिल्ड डे कार्यक्रमों में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी  व अन्य विभागों के अधिकारी भाग लेंगे तथा मौके पर विभागीय योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर को प्रात: 11 बजे खंड डबवाली के गांव गंगा में फिल्ड डे कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा 28 नवंबर को खंड ओढां के गांव घुंकावाली, 1& दिसंबर को खंड ऐलनाबाद के गांव मल्लेकां में, 27 दिसंबर को खंड नाथूसरी चौपटा के गांव मोचीवाली में, 9 जनवरी को खंड रानियां के गांव अभोली में तथा 24 जनवरी को खंड सिरसा के गांव फरवाई में फिल्ड डे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वïान किया है कि वे इन फिल्ड डे कार्यक्रमों में भाग ले कर महत्वपूर्ण जानकारियों प्राप्त करें तथा विभागीय योजनाओं का लाभ उठाएं।

Watch This Video Till End….