46 PU Faculty shines among “TOP 2% SCIENTISTS OF THE WORLD”

फिर से शुरू होगी छात्राओं के लिए परिवहन सेवा

-कागदाना, मलेकां-उमेदपुरा, कालांवाली व जमाल गांव रूट पर चलेंगी बसें


-छात्राओं की मांग पर दोबारा शुरू की जाएगी बस सेवा


सिरसा, 2 दिसंबर।

For Detailed News-


कोरोना काल से पहले जिला में छात्र परिवहन सुरक्षा के तहत चलाई जा रही पांचों बसों की सेवाओं को फिर से शुरू किया जाएगा। पांचों बसों की सेवाओं को सोमवार से पहले शुरू कर दिया जाएगा। यह जानकारी हरियाणा रोडवेज परिवहन सिरसा के लेखा अधिकारी अश्वनी कुमार ने दी।


उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र से आनी वाली छात्राओं की सुविधा के लिए कोरोना काल से पूर्व परिवहन विभाग की ओर से छात्र परिवहन सुरक्षा योजना के तहत पांच बसें चलाई थी। कोरोना में इन बसों की सेवाएं एंबूलेंस के रूप में ली गई थी। अब फिर से छात्राओं की मांग पर इन बसों को उनके निर्धारित रूटों पर सोमवार से पहले शुरू कर दिया जाएगा।

https://propertyliquid.com


छात्राओं के लिए इन रूटों चलेंगी बसें :
लेखा अधिकारी अश्वनी कुमार बताया कि चार बसों को अलग-अलग रूटों पर चलाया जाएगा, जबकि एक बस की सेवाएं जरूरत अनुसार उपलब्ध रहेगी। उन्होंने बताया कि एक बस गांव कागदाना, एक गांव मलेकां-उमेदपुरा, एक बस कालांवाली व एक बस जमाल गांव रूट पर चलेगी।