*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

*फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत विभिन्न कृषि यंत्रो पर 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए आॅनलाईन ड्राॅ का किया गया आयोजन*

For Detailed

पंचकूला, 4 सिंतबर –उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग, हरियाणा, द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के तहत व्यक्तिगत श्रेणी के अंतर्गत विभिन्न कृषि यंत्रो पर अधिकतम 50 प्रतिशत अनुदान देने के लिए आॅनलाईन ड्राॅ का आयोजन किया गया। यह ड्राॅ जिला स्तरीय कमेटी सिटी मेजिस्ट्रेट, जागृति की अध्यक्षता में किया गया। 

इस अवसर पर सहायक कृषि अभियन्ता, ओमप्रकाश महिवाल ने बताया कि यह ड्राॅ आॅनलाईन माध्यम से विभागीय पोर्टल पर किया गया व इस ड्राॅ में स्कीम अनुसार डीएलटीसी द्वारा किसानों के सामने चार ट्रायल किए गए। जिलें में किसानों ने 147 मशीनों के लिए 20 अगस्त तक विभागीय पोर्टल पर आॅनलाईन आवेदन किया था, जिसमें 51 किसानों का चयन किया गया है व जिन किसानों का चयन किया गया है उन किसानों की सूचि सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में लगा दी गई है ताकि कोई भी किसान चयन के लिए अपना नाम देख सकता है। 

उन्होने बताया कि जिन किसानों का चयन हुआ है, वे किसान अपने कागजात 7 सितंबर तक सहायक कृषि अभियन्ता के कार्यालय में जमा करवाएं। मशीन खरीदने के लिए विभाग द्वारा 25 सितंबर अंतिम तारीख तय की गई है और 30 सितंबर तक सभी किसान मशीन खरीदने के बाद अपने बिल विभागीय पोर्टल पर अपलोड करवाएं।

इस अवसर पर जिला स्तरीय कमेटी के सदस्य डाॅ0 सुरेन्द्र यादव, उप कृषि निदेशक, डाॅ0 ओमप्रकाश महिवाल, सहायक कृषि अभियन्ता, डाॅ0 अशोक शर्मा, जिला बागवानी अधिकारी व जी0एस0टी0 अधिकारी डीईटीसी व किसानों ने भाग लिया।

https://propertyliquid.com