State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु द्वितीय भौतिक सत्यापन 7 मई को होगा-  

For Detailed

पंचकूला, 5 मई उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2024-25 के दौरान फसल अवशेष प्रबंधन स्कीम के अंतर्गत अनुदान हेतु कृषि यंत्रो (सुपर सीडर एवं शर्ब मास्टर) का प्रथम भौतिक सत्यापन 30 नवंबर  को पूरे हरियाणा में मोबाईल ऐप के माध्यम से किया गया था।

उन्होनेे बताया कि स्कीम की गाईडलाईन एवं विभागीय दिशा- निर्देशानुसार 1 लाख रूपये से अधिक अनुदान वाले कृषि यंत्रो (सुपरसीडर) का भौतिक सत्यापन दो चरणो में किया जाना है। प्रथम भौतिक सत्यापन के उपरान्त जिला पंचकूला में  कुल 26 सुपरसीडर हेतु 70 प्रतिशत एवं 04 शर्ब मास्टर मशीनों हेतु 100 प्रतिशत  अनुदान राशि  लाभार्थी किसानों को प्रदान की जा चुकी है।

श्रीमती मोनिका गुप्ता ने बताया कि द्वितीय चरण के तहत 7 मई  को अनाज मण्डी, बरवाला (पंचकूला) में सुबह 9ः30 बजेें सुपर सीडर मशीनों का भौतिक सत्यापन विभागीय मोबाईल ऐप के माध्यम से किया जाएगा। अतः किसानों से अनुरोध है कि द्वितीय चरण के तहत भी नियत स्थान एवं समय पर अपने कृषि यंत्र सुपर सीडर का भौतिक सत्यापन अवश्य करवायें। इसके पश्चात् किसी भी किसान को आॅफलाईन भौतिक सत्यापन का कोई भी अतिरिक्त मौका नही दिया जाएगा। भौतिक सत्यापन हेतू उपायुक्त, पंचकूला द्वारा गठित कमेटी में जिलें के जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, उप कृषि निदेशक, सहायक कृषि अभियन्ता, जिला उद्यान अधिकारी एवं प्रतिनिधि, जीएसटी  विभाग, पंचकूला द्वारा किया जाएगा।

https://propertyliquid.com