*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

फल उत्कृष्टता केन्द्र मांगेआना में 14 दिसंबर को होगी फलों की नीलामी : उप निदेशक डा. सुभाष चंद

सिरसा, 09 दिसंबर।

For Detailed News-


फल उत्कृष्टता केंद्र द्वारा मांगेआना में आगामी 14 दिसंबर को प्रात: 11 बजे पपीते के बाग के फलों की नीलामी की जानी है।


फल उत्कृष्टता केंद्र मांगेआना के उपनिदेशक डा. सुभाष चंद्र ने बताया कि केंद्र द्वारा पपीते के बाग के 81 पौधों के फलों की नीलामी की जाएगी, पौधों की आयु लगभग एक वर्ष है। उन्होंने बताया कि नीलामी से पहले पौधे देखने के इच्छुक ठेकेदार किसी भी कार्य दिवस में आकर पौधों का निरीक्षण कर सकते है। नीलामी प्रक्रिया के दौरान कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सभी बोलीदाता सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखेंगे व मास्क का भी प्रयोग करेंगे। इच्छुक ठेकेदार को अपना आधार कार्ड अपने साथ लाना अनिवार्य है। बोली में भाग लेने के इच्छुक बोलीदाता / ठेकेदार केंद्र में निर्धारित समय पर पहुंचे। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 93548-01351 पर संपर्क कर सकते है।

https://propertyliquid.com


उपनिदेशक ने बताया कि नीलामी प्रक्रिया में भाग लेने के लिए प्रत्येक ठेकेदार को दो हजार रुपये की राशि जमा करवानी होगी, जो कि सफल बोलीदाता के अतिरिक्त सभी को नीलामी के पश्चात वापिस कर दी जाएगी। सफल बोलीदाता को नीलामी की पूरी राशि मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा नीलामी के नियम व शर्ते मौके पर बता दी जाएगी।