*MC Chandigarh reduces ground rent for Tibetan and Khampa Markets in solidarity with Himachal disaster*

प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त विश्वविद्यालय की प्रथम महिला

कुलपति नियुक्त

For Detailed

भारत के माननीय राष्ट्रपति एवं इग्नू के विजिटर द्वारा प्रोफेसर उमा कांजी लाल को इंदिरा गाँधी मुक्त
विश्वविद्यालय की प्रथम महिला कुलपति अगले पांच वर्षो के लिए नियुक्त किया है। प्रोफेसर उमा कांजी
लाल एक प्रसिद्ध शिक्षाविद हैं और उनके पास लम्बा अनुभव है। वो पहले इग्नू मे में प्रोफेसर, डायरेक्टर
जैसे महत्वपूर्ण पदो पर रह चुकी है एवं अभी वर्तमान में कार्यवाहक कुलपति के पद पर तैनात थी।
इग्नू क्षेत्रीय केंद्र चंडीगढ़ के वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ. भानु प्रताप सिंह ने बताया कि प्रोफेसर उमा कांजी
लाल की नियुक्ति विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है, और हम मानते हैं कि उनके
नेतृत्व में विश्वविद्यालय नई ऊंचाइयों को छुएगा।

https://propertyliquid.com