*Andhra Pradesh and Karnataka councillors & Officials Appreciate Chandigarh's Innovative Waste Processing Units during study tour*

प्राथमिकता के आधार पर हो आमजन की समस्याओं का समाधान- उपायुक्त

उपायुक्त ने समाधान शिविर में सुनी 26 जिलावासियों की समस्याएं

For Detailed

पंचकूला , 21 अगस्त- उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता ने आज हरियाणा सरकार द्वारा निर्देशित समाधान शिविर में जिला के 26 लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर संबंधित विभाग को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए ताकि आमजन को बार बार चक्कर न काटने पडे।

शिविर में उपायुक्त ने गांव सुंदरपुर डाकघर बरवाला के ग्रामीणों की गंदा पानी तालाब में न जाकर खेतों में जाने की शिकायत पर बीडीपीओ को मामले की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

एक अन्य शिकायत में लेखराज निवासी भरेत की परिवार पहचान पत्र में आय का विवरण गलत दर्ज होने की शिकायत पर उपायुक्त ने क्रिड को 3 दिन के अंदर कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आई शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर बिना विलम्ब किए समाधान करें ताकि जिलावासियों को समय पर योजनाओं का लाभ मिल सके व उनकी समस्याओं का समाधान हो सके।

उपायुक्त ने बताया कि समाधान शिविर का आयोजन हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायाब सैनी के निर्देशानुसार हर सोमवार कार्यदिवस के दिन व वीरवार को प्रात 10 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वयं समाधान शिविर से जुडते है व लोगों की समस्याओं पर किए गए समाधान की स्वयं मोनिटरिंग करते है। इसलिए लोगों के समस्याओं के समाधान में कोताही की गुजाईश नहीं है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश जागृति सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

https://propertyliquid.com