*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की जाबांज टीम का आईटीबीपी भानू पहुंचने पर किया स्वाागत

For Detailed News-

पंचकूला, 31 जनवरी- प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की जाबांज टीम द्वारा गणतंत्र दिवस -2022 समारोह में राजपथ में हुए प्रदर्शनों में पुरूष बाइकर्स टीम के रूप में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिसकी  सराहना महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री ने की तथा सम्मानित भी किया।


जांबाज टीम के प्राथमिक प्रशिक्षण केन्द्र भानू में पहुंचने पर उनका स्वाागत हेतु एक स्वाागत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें महानिरीक्षक श्री ईश्वर सिंह दूहन द्वारा जांबाज टीम को हार्दिक बधाई दी गई।

https://propertyliquid.com


इस अवसर पर श्री राजेश शर्मा, उप महानिरीक्षक एवं श्री विक्रांत थपलियाल, सेनानी, अधिकारीगण एवं अन्य  पदाधिकारियों द्वारा जांबाज टीम का बड़े हर्षोल्लासस के साथ स्वागत किया गया। इस टीम ने पूरी लगन व निष्ठा से इस केन्द्र  के अतिरिक्त बरवाला रोड पर काफी अभ्यास किया  जिसके परिणाम स्वरूप जाबांज टीम गणतन्त्र दिवस समारोह में उत्कृष्ट  प्रर्दशन कर पायी।