Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता की जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को होगा

For Detailed

पंचकूला, 8 जून – उपायुक्त डा यश गर्ग के मार्गदर्शन में खेल विभाग द्वारा आयोजित होने वाले प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता के लिए जिला स्तरीय टीमों का ट्रायल 10 और 11 जून को लिया जाए। 24 प्रकार के खेलों में शामिल होने के इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय पर ट्रायल देने पहुंच सकते हैं। ट्रायल में चयनित खिलाड़ी प्रदेश स्तरीय खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।
जिला खेल अधिकारी पंचकूला नीलकमल ने बताया कि राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ प्रतियोगिता से पूर्व 10 जून से 11 जून तक पंचकूला में जिला स्तर पर टीमों का चयन के लिए ट्रायलों के आयोजित किए जाएंगे। जिले में खेल के अनुसार ट्रायल लेने की जगह विभिन्न स्थानों पर निर्धारित की गई है। इन खेलों के इच्छुक खिलाडी चयन ट्रायल में भाग लेकर लाभ उठाएं और सभी खिलाडी अपनी आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र/शिक्षण संस्थान प्रमाण पत्र तथा फोटो अपने साथ लेकर चयन ट्रायल में भाग ले सकते हैं।

यहां यहां पर होंगे ट्रायल
हैण्डबाल के लिए जैनेन्द्रा पब्लिक स्कूल, सैक्टर-01, पंचकूला, तैराकी के लिए एण्डेल पब्लिक स्कूल, सैक्टर-09, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। जिम्नास्टिक के लिए भवन विधालय स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला, कबडडी के लिए राजीव गांधी खेल परिसर, नग्गल, पंचकूला, शुटिंग के लिए हाॅलमार्क स्कूल, सैक्टर-15, पंचकूला में ट्रायल करवाई जाएगी। एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, राईंग, टैनिस, टेबल-टैनिस, कुश्ती, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलों की ट्रायल ताऊ देवीलाल खेल परिसर, सैक्टर-03, पंचकूला में करवाया जायेगा।

महाकुंभ में इन 24 कैटेगरी के होंगे खेल
खेल विभाग हरियाणा सरकार द्वारा राज्य स्तरीय खेल महाकुम्भ का आयोजन (पुरूष व महिला) दोनों वर्गो में यानि ओपन कैटेगरी में 24 खेलों (आर्चरी, एथलैटिक्स, बैडमिंटन, बाक्सिंग, बास्केटबाल, साइकलिंग, क्यांईग एवं क्नोईग, फैंसिंग, फुटबाल, जिम्नास्टिक, हाकी, क्रिकेट, जूडो, कबड्डी, राईंग, टैनिस, शुटिंग, स्विमिंग, टेबल-टैनिस, कुश्ती, भारतोलन, वालीबाल, हैंडबाल व ताइक्वांडो खेलें शामिल) में करवाने का निर्णय लिया गया है।

https://propertyliquid.com