*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

प्रदेश की सभी गौशालाएं चारा अनुदान राशि के लिए सरल पोर्टल पर जल्द करे आवेदनः- श्रवण कुमार गर्ग

For Detailed

पंचकूला, 6 दिसंबर हरियाणा गौ सेवा आयोग चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने बताया कि गौशालाओं को मिलने वाली नियमित चारा अनुदान सहायता राशि के लिए हरियाणा गौ सेवा आयोग ने पोर्टल शुरू कर दिया है।इस पोर्टल पर हरियाणा गौसेवा आयोग द्वारा पंजीकृत गौशालाएं आवेदन कर सकेंगी।
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के चिकित्सकों, उपमंडल अधिकारीयो और जिला उपनिदेशक-कम-जिला गौवंश विकास अधिकारी द्वारा सत्यापित कर पोर्टल पर आगे भेजा जाएगा व जिला सत्र की सभी प्रिक्रिया पूरा होने पर अध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग की सिफारिश उपरांत जारी किया जाएगा। गौरतलब यह भी है की वर्तमान समय में हरियाणा गौ सेवा आयोग में 659 पंजीकृत गौशालाएं जिनमें लगभग पांच लाख गौवंश का लालन-पालन व भरण-पोषण हो रहा है समय-समय पर गौवंश की संख्या में बदलाव होता रहता है। गौशालाओं को दी जाने वाली प्रोहत्साहन राशि उनकी सही संख्या के आधार पर दी जाती है जिसके लिए आयोग द्वारा 250, 500, 750, 1000 तथा 1250 के पांच पैमाने निर्धारित किए गए हैं साथ ही अध्यक्ष, हरियाणा गौ सेवा आयोग ने बातचीत के दौरान बताया कि देश में सभी काम-काज डिजिटल माध्यम से हो रहे हैं जो सरकार की पारदर्शिता को दर्शातें हैं इसी तर्ज पर गौशालाओं के संचालक भी स्वयं गौशाला की सभी तरह की जानकारी पोर्टल पर खुद अपडेट कर सकेंगें तथा प्रिक्रिया पूरी होते ही अनुदान राशी गौशालाओं को जारी कर दी जायेगी।


पोर्टल के शुभारम्भ के अवसर पर मौजूद महानिदेशक, पशुपालन विभाग के  डा0 वीरेन्द्र सिंह लौरा ने बताया कि पशुपालन विभाग ने इस कामकाज को गतिपूर्ण करने के लिए पूर्ण रूप से कमर कस ली है और गौशालाओं में टैगिंग और वैक्सिनेशन का काम विभाग द्वारा पूरा किया जा चुका है। इस दौरान पशुपालन विभाग के गौशाला विकास अधिकारी, डा0 सुरेन्द्र दुहन, डा0 राजेन्द्र, डा0 धर्मबीर व हरियाणा गौ सेवा आयोग के डा0 भारत भूषण सुनेजा भी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com