State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से छात्रों का बढ़ता है आत्मविश्वास : उपायुक्त अजय सिंह तोमर

सिरसा, 13 जून।

For Detailed


उपायुक्त अजय सिंह तोमर ने कहा कि प्रतिस्पर्धा परीक्षाओं में भाग लेने से बच्चों का केवल बौद्धिक विकास होता है, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ता है। इसलिए समय-समय पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं में अभिभावक व शिक्षक बच्चों को भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें और इस दिशा में उनका मार्गदर्शन करें।


उपायुक्त ने सोमवार को अपने कार्यालय में ओलंपियाड परीक्षा में जिला के विजेता छात्रों को सम्मानित करने उपरांत कही। ओलंपियाड परीक्षा (मैथ) में प्रथम स्थान हासिल करने वाले कक्षा छह: के दिव्यांश को इलेक्ट्रिक साइकिल, ओलंपियाड परीक्षा (विज्ञान) में दूसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा तीन के प्रियांश को एलेक्सा देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा ओलंपियाड परीक्षा (अंग्रेजी) में तीसरा स्थान हासिल करने वाले कक्षा तीन के शिवांश को भी एलेक्सा दी जाएगी। इसके साथ ही तीनों को प्रशस्ति पत्र भी दिया गया। इस अवसर पर डीआईओ सिकंदर सिंह, एडीआईओ ज्योति, जिला प्रबंधक सीएससी सविता अरोड़ा सहित स्कूली बच्चों के अभिभावक मौजूद थे।

https://propertyliquid.com/