*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त पंचकुला, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा के साथ मिलकर अर्बन हैल्थ सेंटर, सैक्टर-16, पंचकुला में लगाए गए पोलियो बूथ बच्चों को दवा पिलाकर की ।

पंचकुला:

स्वास्थय विभाग, पंचकुला द्वारा जिले में पोलियो अभियान की शुरुआत उपायुक्त पंचकुला, श्री मुकेश कुमार आहूजा ने सिविल सर्जन डॉ0 योगेश शर्मा के साथ मिलकर अर्बन हैल्थ सेंटर, सैक्टर-16, पंचकुला में लगाए गए पोलियो बूथ बच्चों को दवा पिलाकर की । उन्होने ने बताया कि हालांकि पांच साल से भारत पोलियो से मुक्त है परंतु कुछ पड़ोसी देशों में पोलियो वायरस पॉजिटिव रोगियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और उनसे हमारे बच्चों में संकर्मण का खतरा बना रेहता है इसलिए बच्चों को पोलियो कि दवा बार-बार पिलाना अतिआवश्यक है और अभिवावकों से अपील कि वह अपने पाँच वर्ष तक के बच्चों को यह दवा पिलाना सुनिश्चित करें, जो बच्चे दौर के पहले दिन छूट जाएंगे उन्हे घर-घर के माध्यम से कवर किया जाएगा, यह अभियान और दो दिन चलेगा । अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष तक के लगभग 72537 (Rural-42843, Urban-29694) बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए उन्होंने विभाग द्वारा किये गये इंतजामों की समीक्षा करते हुए बताया की इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 513 (Rural-348, Urban-165) तय बूथ, 23 (Rural-20, Urban-3) मोबाइल टीमें और 24 (Rural-13, Urban-11) ट्रांजिट टीमों का गठन किया गया है, और इसमें लगभग 1564 स्वास्थ्य कर्मियों, स्वयंसेवकों, आंगनवाड़ी श्रमिक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता (आशा) द्वारा भाग लिया जा रहा है ।


इस सुअवसर पर डॉ मीनू सासन, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, उप सिविल सर्जन, डॉ सरोज, लिजा, डॉ नीरू, डॉ राजीव नरवाल के साथ-साथ संस्था प्रभारी डॉ दीक्षा ठाकुर भी मौजूद रही ।

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!