IGNOU extends date for submission of exam form for December 2025 Term-End Examination

पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में विदाई समारोह

For Detailed

पंचकूला 15 फरवरी – पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 15, पंचकूला में 11वीं कक्षा के छात्रों ने अपने सीनियर्स, 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक विदाई समारोह का आयोजन किया।

इस कार्यक्रम में स्कूल की प्रभारी मीना गहलावत ने 12वीं छात्रों को उनकी आगामी परीक्षाओं में अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया।

विदाई समारोह एक स्वाभाविक और मजेदार कार्यक्रम रहा, जिसमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के अलावा छात्राओं और शिक्षकों ने कैटवॉक शो में भाग लिया। छात्रों ने अपने शिक्षकों को मजाकिया और स्नेही नामों से पुकारा, जिससे माहौल और भी हल्का-फुल्का हो गया।

विद्यालय के मीडिया प्रभारी जयबीर सिंह रंगा में बताया की कार्यक्रम का समापन छात्राओं के आग्रह पर टीचर्स के साथ फोटो तथा स्वादिष्ट भोजन के साथ हुआ, जहां छात्रों और शिक्षकों ने भावनात्मक पलों को साझा किया और 12वीं के बैच को विदाई दी।

इस पार्टी को चंद्रमोहिनी शर्मा, मीना अत्री, सीमा, शालू, पूनम, नीलम, कुलजीत कौर, प्रियंका, रितु गर्ग, मोनिका जोशी, कुलदीप सिंह, सोहनलाल रंगा और ध्यान सिंह ने सुव्यवस्थित आयोजित करवाया।

11वीं कक्षा के छात्रों द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन बाहर जा रहे बैच के लिए हमेशा यादगार रहेगा।

https://propertyliquid.com