State-Level Workshop on AISHE Survey 2024–25 Concludes in Panchkula

पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

पंचकूला, 14 सितंबर- जिला आयुर्वेद अधिकारी पंचकूला डा0 दिलीप कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में पाचवें राष्ट्रीय पोषण माह 2022 के अन्र्तगत आज आयुष विभाग द्वारा रायजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।


इस अवसर पर पी0जी0 होम्योपैथिक डा0 अन्जू गुप्ता, डा0 सूमन गुप्ता, ए0एम0ओ0 ने किशोरो व किशोरियों को दिनचर्या के बारे में व्याख्यान दिया तथा उपस्थित लोगों से खून की कमी को दूर करने के लिए आहार-विहार के बारे में विस्तृत चर्चा तथा साहिल योग प्रषिक्षक ने आमजन को योगाभ्यास करवाया ।


राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जलौली में 283 किषोरो व किशोरियों के स्वास्थ्य की आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति से जांच करने के बाद दवाईयां बाटी गई है तथा योग परामर्ष भी दिया गया ।