Awareness cum promotional programme for July, 2025 admission session by IGNOU Regional

पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिक से अधिक पौधे लगवाए- राव नरबीर

वन मंत्री ने नर्सरी, नेचर कैप व त्रिफला वाटिका का दौरा कर दिए अधिकारियों को निर्देश

वन विभाग की नर्सरियों में इस सीजन हेतू पौधा रोपण के लिए 20 लाख पौधे तैयार

For Detailed

पंचकूला, 27 जून- वन एवं पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री श्री राव नरबीर सिंह ने शुक्रवार को आगामी वृक्षारोपण अभियान के मद्देनजर पंचकूला जिले में स्थित वन विभाग की नर्सरी का अवलोकन किया तथा अधिकारियों को अधिक से अधिक पौधे लगवाने व उनकी देखभाल करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने नेचर कैंप का भी दौरा किया और त्रिफला वाटिका में जाकर वहां की व्यवस्थाएं भी देखी।
श्री राव नरबीर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले पौधारोपण के सीजन के दौरान व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर अधिक से अधिक पौधे लगाए ताकि पर्यावरण को आने वाले पीढियों के लिए संरक्षित किया जा सके। वन विभाग की नर्सरी का दौरा करते हुए वन मंत्री ने 2 वर्ष पूर्व लगाए गए पौधों को भी देखा और कहा कि हर वर्ष जो भी पौधे लगाए जाते है उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था करें ताकि वन क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि हो सके। उन्होंने कहा कि हम जितने अधिक से अधिक पेड लगाएंगे उतना ही आने वाली पीढियों को सुरक्षित पर्यावरण दें पाएंगे। नर्सरी का दौरा करने पश्चात वन मंत्री ने थापली स्थित नेचर कैप में जाकर वहां स्थापित नेचरोपैथी सेंटर की व्यवस्थाएं देखी और वहां काम कर रहे विशेषज्ञों को और मेहनत से काम करने के लिए कहा ताकि अधिक से अधिक लोग आकर वहां पर अपना इलाज करवा सके। इस दौरान मंत्री को बताया गया कि पंचकूला जिला में स्थित वन विभाग की नर्सरियों में इस वर्ष पौधा रोपण के लिए 20 लाख पौधे तैयार किए गए है।

https://propertyliquid.com

वन मंत्री श्री राव नरबीर ने नेचर कैप में ही स्थापित क्लाईमेट चेंज लैब का भी निरीक्षण किया और वहां पर चल रहे प्रकल्पो के बारे में जाना। इस दौरान उन्हें बताया गया कि इस लैब में आने वाले विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ जल संरक्षण के बारे में जानकारी व ट्रेनिंग दी जाती है ताकि आने वाले पीढियों के लिए पर्याप्त जल उपलब्ध हो। नेचर कैप का दौरा करने पश्चात उन्होंने मांधना गांव स्थित त्रिफला वाटिका में जाकर वहां लगाए गए औषधिय पौधों के बारे में जानकारी ली और कहा कि औषधिय पौधों को संरक्षित कर इन्हें अधिक से अधिक संख्या में उगाए ताकि आयुर्वेद के माध्यम से उपचार में इस वाटिका की अहम भूमिका हो। इसके पश्चात वन मंत्री मोरनी स्थित फोर्ट पंहुचे, वहां पर दूधगढ, भोज राजपुरा व बालदवाला की पंचायतों की ओर से वन मंत्री को एक मांग पत्र सौंपा गया, जिस पर उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी उचित मांगों पर गौर करते हुए जल्द पूरा किया जाएगा।

इस दौरान प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्री विनित गर्ग, जिला वन अधिकारी विशाल कौशिक, रेंज फोरेस्ट आॅफिसर पंचकूला मनीर गुप्ता सहित वन विभाग के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थ

https://propertyliquid.com