*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

पर्यटन मंत्री मंत्री ने पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में 30वें मैंगो मेले के समापन पर की शिरकत

मंत्री जी ने आम किसानों को नकद इनाम और परसस्ति पत्र देकर उनकी हौसला की अफजाई

For Detailed

पंचकूला, 9 जुलाई- पर्यटन मंत्री मंत्री श्री कंवर पाल ने आज पिंजौर के यादविन्द्रा गार्डन में पर्यटन विभाग तथा बागबानी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 30वें मैंगो मेले के समापन अवसर की शिरकत व दीप प्रज्जवलित किया।


इस अवसर पर पर्यटन मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा बागवानी किसानों के हित में अनेक कार्य किए जा रहे हैं।उन्होंने बारिश में आए दर्शको का धन्यवाद किया।उन्होंने कहा कि एक किसान आम की अकेले ही 200 किस्म लेकर वे सभी के लिए धन्यवाद और सुभकामना देते है।


आयोजकों को बधाई देते हुए मंत्री ने कहा की पिंजौर के इस ऐतिहासिक स्थल पर किसानों सहित आम उत्पादकों के कौशल का प्रदर्शन मेरे लिए खुशी के बात है। इस तरह के मेलों का आयोजन कर किसानों को आम की अधिक से अधिक किस्मों के बारे में जागरूक किया जा रहा है।


श्री कंवर पाल ने कहा कि इस बार मैंगो मेले में आम की लगभग 350 किस्में प्रदर्शित की गई हैं और मेले में हरियाणा के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के आम उत्पादकों ने भी अपने आम की विभिन्न किस्मों को यहां प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि मैंगो मेला आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य लोगों और किसानों को आम की विभिन्न किस्मों की जानकारी देना तथा आम की खेती के प्रति उनका रूझान बढाना है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन से लोगों की आम की किस्मों के प्रति रूचि और रूझान बढेगा और उनकी जानकारी में भी वृद्धि होगी।


इससे पूर्व पर्यटन मंत्री


ने मेले का दौरा किया तथा आम की विभिन्न स्टॉलों पर जाकर मेले में आए आम उत्पादकों से बातचीत की तथा फलों के राजा आम का स्वाद चखा। आज के कार्यक्रम में पंजाबी गायक प्रब गिल ने अपने गानों से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया । स्थानीय लोगों ने आम मेले में पहुंच कर मेले का लुत्फ उठाया। मेले में लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी गई और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।


इस अवसर पर पर्यटन विभाग के चेयरमैन डॉक्टर अरविंद यादव, शिवालिक बोर्ड के वाइस चेयरमैन ओम प्रकाश देवीनगर,गैल निदेशक बंतो कटारिया, जिला महामंत्री परमजीत कौर, बीजेपी नेता संजय शर्मा, संजय आहूजा, हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबध निदेशक नीरज कुमार, एसडीएम कालका रुचि सिंह बेदी सहित पर्यटन व बागबानी विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://propertyliquid.com/