147 बुजुर्ग एवं दिव्यांगों ने भरा 12डी फार्म, रिटर्निंग अधिकारी घर-घर जाकर डलवाएंगे वोट - डा. यश गर्ग

पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़ राज्य की ओर से योग को घर-घर पहुंचाने हेतु।

चण्डीगढ़:

For Detailed News-

पतंजलि योग समिति चण्डीगढ़ राज्य की ओर से योग को घर-घर पहुंचाने हेतु। 100 सह-योग शिक्षक बनाने का निर्णय लिया गया  है। इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए 1 अगस्त 2020 से ऑनलाइन प्रशिक्षण देने के लिए तैयारीयां चल रही है।  जिसमें समाज के सभी  वर्गों के भाई-बहन भाग ले सकेंगे। यह प्रशिक्षण  प्रातः  05 बजे से 6.30 व सायं 7 बजे से 8 बजे तक होगा। यह प्रशिक्षण कुल 100 घंटे का होगा व योग से संबंधित सभी विषयों की जानकारी पतंजलि के जाने-माने योग शिक्षक, चिकित्सक,  प्रोफेसर, हरिद्वार से पुज्य शिक्षकगण प्रशिक्षण देंगे।


इस प्रशिक्षण के लिए सभी सदस्यों को 1099 रु की सहयोग राशि ऑन-लाइन जमा करानी होगी। सदस्यों की सुविधा के लिए  संगठन की ओर से  विशेष विषयों से संबंधित पुस्तकें निशुल्क दी जाएंगी।

https://propertyliquid.com/

पतंजलि के मुख्य प्रभारी विनोद भारद्वाज ने बताया कि यह प्रशिक्षण अपने ज्ञान विज्ञान को बढाने व अपने शारीरिक मानसिक व आध्यात्मिक स्तर को ऊंचा उठाने में लाभदायक होगा ।
प्रशिक्षण शिविर से संबंधित सभी जानकारीयां निम्नलिखित मोबाइल  नंबरो पर उपलब्ध होगी। 9779450651-65