*MC Chandigarh organises Cyclothon for clean markets: City unites for Swachh Chandigarh at Sector 17*

पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई

चंडीगढ़:

पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई

पतंजलि योग समिति एवं इंडियन योग एसोसिएशन (चैप्टर चंडीगढ़) की संयुक्त बैठक शिव मंदिर सेक्टर 8सी चंडीगढ़ में आयोजित हुई जिसकी अध्यक्षता डॉ जयदीप आर्य, चेयरमैन हरियाणा योग परिषद व राष्ट्रीय संयुक्त सचिव, इंडियन योग एसोसिएशन ने की|  बैठक में जानकारी दी गई कि हाई लिपिड प्रोफाइल संबंधी प्रथम विशेष शिविर आगामी 12 मार्च से सेक्टर 15 चंडीगढ़ में प्रारंभ होगा जिसमें शहर के कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं शिविर की अधिकतम संख्या 100 होगी इसी प्रकार के दो और शिविर चंडीगढ़ और चंडीगढ़ के आसपास पंचकूला में लगाए जाएंगे । रिसर्च आधारित योग शिविरों का आयोजन  कॉमन प्रोटोकॉल पर आधारित होगा तथा इनकी अवधि तीन माह होगी और अंत में प्रतिभागियों पर योग से क्या-क्या लाभ प्राप्त हुए उसकी सम्पूर्ण रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौपी जाएगी | इन शिविरों के लिए समन्वयकों का चयन भी किया जा चुका है ।

10 Marla Beautifully Newly Built-up Ground floor sector 37 Chandigarh.

शिविर  में पीजीआई चंडीगढ़ एवं पंजाब यूनिवर्सिटी की विशेष भूमिका रहेगी इस बैठक की जानकारी प्रदान करते हुए तेजपाल सिंघल, मीडिया प्रभारी ने बताया कि योग संगठनों द्वारा एक प्रस्ताव सरकार को दिया जाएगा कि जिस प्रकार से एलोपैथी को बजट का एक बड़ा हिस्सा खर्चे के लिए दिया जाता है इसी प्रकार आयुष को भी सम्मान देते हुए सरकार ने कम से कम 30% बजट प्रतिवर्ष देना चाहिए तथा पीजीआई चंडीगढ़ जैसे संस्थान में आयुष विभाग स्थापित किया जाना चाहिए ताकि लोगों को सही चिकित्सा पद्धति से उपचार मिल सके जिससे शरीर में पड़ने वाले दुष्प्रभाव से उनको बचाया जा सके।  इस अवसर पर श्री नवीन चंद्र, चेयरमैन  इंडियन योग एसोसिएशन चैप्टर  चंडीगढ़, श्रीमती कृष्णा व दीपा अरोरा भारतीय योग संस्थान,  श्रीमती मीना शाह इंडियन नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन ,श्री  विनोद कुमार राज्य प्रभारी पतंजलि योग समिति , श्री जनक मगोत्रा राज्य प्रभारी युवा भारत,  श्री आर आर पासी, श्री प्रेमचंद आहूजा, श्री सूरत सिंह , श्रीमती राजेश कुमारी , श्रीमती उर्मिला राठी , सुश्री कृष्णा  राज्य कार्यकारिणी सदस्य, पतंजलि योग समिति एवं अन्य संघठन के पदाधिकारिओं ने भी भाग लिया|

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!