*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

पटाखा बैन को लेकर बोले सीएम:-त्योहार को देखते हुए प्रदेश में 2 घण्टे देंगे पटाखे बजाने की इजाजत।

फतेहाबाद (हरियाणा)

For Detailed News-

फतेहाबाद पहुंचे मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मीडिया से की प्रेस वार्ता, पटाखा व्यापारियों को दी राहत, कहा दीपावली पर दो घंटे पटाखे बजाने की लोगों को मिलेगी छूट,

इस से नहीं होगा पटाखा व्यपारियों का नुकसान, कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामलों के चलते सरकार द्वारा पटाखों पर लगाया गया था बैन, सोनीपत में लगातार जहरीली शराब की चलते हो रही मौत के मामले में भी बोले मुख्यमंत्री,

https://propertyliquid.com

कहा सरकार द्वारा इसमे की जा रही है सख्त कारवाई, किसान आंदोलन पर भी बोले सीएम, कहा किसान आंदोलन के नाम पर कांग्रेस द्वारा किसानों को बरगलाने का किया जा रहा है काम, कोंग्रेसी खुद विधानसभा में चर्चा करने से भी गए भाग, फतेहाबाद में पूर्व विधायक बलवान सिंह की भतीजी की शादी में शिरकत करने पहुचेंते थे मुख्यमंत्री।