*MC Chandigarh celebrated Teej with Safaimitras: Mayor Honors Women Workforce at Rani Laxmi Bai Bhawan*

पंचायती राज दिवस पर भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पंचकूला, 24 अप्रैल

For Detailed


राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पंचकूला में  पंचायती राज दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान की प्रधानाचार्या श्रीमती भावना दुआ ने कार्यकम को संबोधित करते हुए पंचायती राज व्यवस्था के महत्व, ग्रामीण विकास में इसकी भूमिका तथा लोकतांत्रिक विकेंद्रीकरण पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यकम के अन्तर्गत भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहेः-

प्रथम स्थान-सोनू दीवाकर (प्लम्बर ट्रेड)

द्वितीय स्थान- रीटा (सीविंग टैक्नोलॉजी)

तृतीय स्थान-रीटा (कैड)

इस अवसर पर श्रीमती रजनी मल्होत्रा (ए०पी०ओ०), श्री करण सिंह मान (जे०पी०ओ०), रीमा धानविक (ई०एस० अनुदेशक) सहित संस्थान के समस्त स्टाफ सदस्यों ने कार्यकम में सहभागिता की तथा इसे सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

https://propertyliquid.com