*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*पंचायत समिति रायपुररानी उप-अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए बैठक 20 जनवरी को होगी* 

For Detailed

पंचकूला, 10 जनवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने बताया कि हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 को नियम 76 के तहत पंचायत समिति रायपुररानी उप-अध्यक्ष का चुनाव करवाने के लिए बैठक 20 जनवरी को पंचायत समिति रायपुररानी के कार्यालय में आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति रायपुररानी के उप- अध्यक्ष हरप्रीत कौर के विरुद्ध 7 जनवरी 2025 को अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के उपरान्त राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने अधिसूचना 09 जनवरी 2025 को पंचायत समिति रायपुररानी के उप-अध्यक्ष पद से हरप्रीत कौर का नाम अधिसूचना से रदद किया गया है। इसके फलस्वरुप पंचायत समिति रायपुररानी के उप-अध्यक्ष का पद रिक्त हो गया है। उन्होंने बताया कि इसके उपरान्त राज्य निर्वाचन आयोग हरियाणा ने उनके कार्यालय के पत्र 9 जनवरी 2025 द्वारा उक्त पद का चुनाव दिनांक 20 जनवरी 2025 को निश्चित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस चुनाव को करवाने के लिए हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन नियमावली 1994 के नियम 76 के तहत जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी, को शक्तियों प्राप्त की गई हैं। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के वार्ड नंबर 1 के सदस्य अनि कुमार, वार्ड नंबर 2 के सदस्य रेशमा, वार्ड नंबर 3 के सदस्य माम राज, वार्ड नंबर 4 के सदस्य निर्मल सिंह, वार्ड नंबर 5 के सदस्य रितु वार्ड नंबर 6 के सदस्य सतबीर सिंह, वार्ड नंबर 7 के सदस्य रजनी, वार्ड नंबर 8 के सदस्य मनोज कुमार, वार्ड नंबर 9 के सदस्य बलदेवी, वार्ड नंबर 10 के सदस्य रीटा देवी, वार्ड नंबर 11 के सदस्य कमलदीप शर्मा, वार्ड नंबर 12 के सदस्य हरप्रीत कौर को सूचना भेज दी गई है। उन्होंने बताया कि पंचायत समिति के सभी सदस्य 20 जनवरी 2025 को सुबह 11 बजे पंचायत समिति रायपुररानी के कार्यालय में हाजिर होकर जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी पंचकूला की अध्यक्षता में चुनाव में भाग लेना सुनिश्चित करें।

https://propertyliquid.com