IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

पंचकूला: मोरनी में एक कार आज घग्गर नदी के तेज बहाव में फंस गई।

पंचकूला: मोरनी में एक कार आज घग्गर नदी के तेज बहाव में फंस गई।आर्गैनिक की खेती करने वालो की कार उफनती नदी मे फंसी।वहीं स्थानिय युवकों ने जान पर खेल कर बचाया कार को।चडीगढ से आकर मोरनी के गावँ में औगनिक खेती करने वालों की कार नदी के तेज बहाब मे फंस गई।मगर गनिमत यह रही की उस समय कार में कोई सवार नही था।स्थानिय युवको ने अपनी जान की परवाह किए बिना कार को भी बहने से बचा लिया।  मिली जानकारी अनुसार मोरनी खंड की कोटी पंचायत के के गावँ कोहलो वैहणी झुला पूल के पास मे चंडीगढ से औगनिक की खेती करने बाले अंकित राठौर व  डॉ रामानंद यहां अपनी फसल देखने आए हुए थे।वहीं उन्होंने अपनी गाडी को नदी किनारे से काफी उचाई पर खडा कर दिया था।मगर अचानक से घग्गर नदी में तेज बहाव के साथ आयी बाढ़ ने कार को अपनी चपेट मे ले लिया।उस समय कार मे कोई सवार नही था। साथ खडे स्थानिय युवक रतन सिंह ,टेक सिंह ,मोहन ,चरण सिंह ,मोहन सिंह ,चरण सिंह ,दयाल सिंह ,इन्द्र सिंह आदि युवक भी नदी किनारे खडे थे युवको ने अपनी जान की परवाह किए बिना उफनती नदी में उतर कर गाडी को रस्सों से बॉध दिया और नदी का बहाव उतरने के बाद गाडी को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है ।

Watch This Video Till End….

0 replies

Leave a Reply

Want to join the discussion?
Feel free to contribute!

Leave a Reply