पंचकूला पैक्स का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण करने के लिए तैयार
जिले में 11 पैक्स हैं, जिनमें से दस पहले ही पूरी तरह से हो चुके डिजिटल
उपायुक्त ने रायपुरानी पैक्स के डिजिटलीकरण को शीघ्र पूरा करने के दिए निर्देश
पैक्स के डिजिटलीकरण से ऋण पारदर्शिता बढ़ेगी और किसानों को तत्काल जानकारी मिलेगी
पंचकूला, 17 सितंबर: रायपुरानी स्थित प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पैक्स) के कम्प्यूटरीकरण के बाद, पंचकूला जिला अपने सभी पैक्स का शत-प्रतिशत कम्प्यूटरीकरण पूरा कर लेगा। जिले में कुल 11 पैक्स हैं, जिनमें से दस पहले ही पूरी तरह से डिजिटल हो चुके हैं। यह उपलब्धि सहकारी समितियों की परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि करेगी और ऋण वितरण में तेजी लाएगी, साथ ही वित्तीय कार्यों में अधिक पारदर्शिता सुनिश्चित करेगी।
उपायुक्त श्री सतपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित पांचवीं जिला स्तरीय कार्यान्वयन एवं निगरानी समिति (डीएलआईएमसी) की बैठक में यह जानकारी दी गई।
उपायुक्त ने रायपुरानी पैक्स के डिजिटलीकरण को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि जिले के सभी पैक्स का शत-प्रतिशत कंप्यूटरीकरण हो सके। उन्होंने सभी पैक्स संचालकों व कर्मचारियों को उनके कौशल को और निखारने के लिए कंप्यूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के भी निर्देश दिए।
पैक्स के डिजिटलीकरण से न केवल ऋण राशि के वितरण में पारदर्शिता आएगी, बल्कि किसानों को एसएमएस अलर्ट के माध्यम से ऋण स्वीकृति, उर्वरक की उपलब्धता और अन्य कृषि उत्पादों के बारे में तत्काल जानकारी भी प्राप्त होगी। पैक्स के लिए हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर नाबार्ड के सहयोग से उपलब्ध कराए जा रहे हैं।
बैठक में उपायुक्त ने अधिकारियों को ऋणों का उचित उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ऋण राशि का उपयोग केवल उन्हीं कार्यों में किया जाए जिसके लिए ऋण लिया गया है। उन्होंने विभिन्न पैक्स के माध्यम से जिले में अब तक किसानों को वितरित की गई कुल ऋण राशि की भी समीक्षा की।
उन्हें बताया गया कि पैक्स द्वारा किसानों को बीज, खाद की खरीद और अन्य कृषि गतिविधियों के लिए 1.50 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण प्रदान किया जा रहा है। दस पैक्स संचालकों व पैक्स कर्मचारियों को 15 दिनों का कंप्यूटर प्रशिक्षण दिया गया है।
बैठक में महाप्रबंधक, सहकारी बैंक, पंचकूला श्री सुभाष बिश्नोई, जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड श्री पुष्पेंद्र कुमार, निरीक्षक सहकारी समितियां श्री जितेंद्र कुमार और पैक्स संचालक उपस्थित थे।