Paras Health Panchkula Intensifies Fight Against Rising Neurological Disorders on World Brain Day, Urges Early Detection and Awareness

पंचकूला जिला में हुई माॅक ड्रिल, लोगों को किया गया रेस्कयू

आपात स्थिति से निपटने के लिए ऑपरेशन शील्ड के तहत मॉक ड्रिल की गई -उपायुक्त मोनिका गुप्ता

पंचकूला, 31 मई।

For Detailed

ऑपरेशन शील्ड के तहत आज प्रदेश के अन्य जिलों के साथ साथ पंचकूला जिले में भी उपायुक्त मोनिका गुप्ता के  नेतृत्व में आज पंचकूला के पीडब्ल्यूडी 

रेस्ट हाउस सेक्टर 1में माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया। लोगों को बिल्डिंग से सुरक्षित बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया। इस दौरान माॅक ड्रिल में पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस, मेरा युवा भारत के वॉलेंटियर तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। 

माॅक ड्रिल शाम 5 बजे सारयन बजने के साथ प्रारंभ हुई। सायरन बजते ही सभी संबंधित विभागों को डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलते ही सभी  विभागों के अधिकारी व कर्मचारी लाव लश्कर व संसाधनों के साथ रेस्ट हाउस सेक्टर 1की ओर दौडे। कुछ ही देर में अग्निशमन विभाग के कर्मचारी सीढीयों को जोडकर प्रथम और दूसरी मंजिल पर पहुंचे और लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू किया और लोगों को का रेस्क्यू किया गया। कुछ लोगों को स्ट्रैचर पर, कुछ को रस्सियों के सहारे, कुछ को कुर्सी पर, कुछ को गोद में उठाकर, कुछ को पीठ पर लादकर कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकालने लगे और सभी को एंबुलैंस व बसों के माध्यम से सुरक्षित स्थानों व अस्पतालों की ओर भेजा गया।

 इस मौके पर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार इस माॅक ड्रिल का आपात स्थिति से निपटने हेतु किया गया है। भविष्य को  देखते हुए माॅक ड्रिल  का आयोजन किया गया है। उन्होने लोगों से अपील की कि वे जिला प्रशासन की ओर से जारी की जाने वाली सूचनाओं का पालन करें और अफवाहों से बचे। 

उन्होंने बताया कि स्कूल और कालेजों के लगभग 3000 बच्चों को पिछले दिनों सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया गया।

उपायुक्त ने बताया कि  सैक्टर -12 की मार्किट  में भी मॉक ड्रिल  का अभ्यास मार्किट एसोसिएशन के सहयोग से किया गया। जहां पर ने भी मार्किट में मौजूद लोगों को पुलिस, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग, सिविल डिफेंस, रेड क्रॉस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने 

आपात स्थिति से निपटने के लिए आयोजित किए गए इस अभ्यास के बारे में जानकारी दी।  

इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त निशा यादव,एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, नगराधीश विश्वनाथ, एसीपी दिनेश कुमार, अंजू राणा सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com