पंचकूला के नगराधीश सुशील कुमार को ग्रामोद्योग बोर्ड के अधिकारी मास्क के लिए कपड़ा प्रदान करते हुए।
पंचकूला 13 मई- हरियाणा खादी ग्रामोद्योग बोर्ड पंचकूला ने कोविड-19 के चलते जिला के नागरिकांे की सुरक्षा के लिए मास्क उपलब्ध करवाने हेतू 120 मीटर खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। बोर्ड की चेयरमैन गार्गी कक्कड़ की ओर से यह खादी का कपड़ा बोर्ड के पदाधिकारियों ने नगराधीश सुशील कुमार को सौंपा।
नगराधीश ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते लाॅकडाउन के दौरान जरूरतमंद लोगों सहायता के लिए बोर्ड, कारपोरेशन, निगमों के अलावा विभागों ने भी भरपूर योगदान दिया है। इसके अलावा सामाजिक संगठनों एवं स्वयंसेवी संस्थाओं ने भी जरूरतमंद लोगों की सहायता करने में अनुठा कार्य किया है। इसी कड़ी मंे खादी ग्रामोद्योग बोर्ड ने खादी का कपड़ा उपलब्ध करवाया है। इस कपड़े से आईटीआई के विद्यार्थियों एवं अनुदेशकों के माध्यम से डबल लेयर मे मास्क तैयार करवाए जाएगें ताकि जिला के लोगों को आसानी से उपलब्ध करवाए जा सकें। इसके अलावा कुछ कपड़ा जिला के सक्रिय स्वंय सहायता समूहों को भी दिया जाएगा ताकि वे भी अच्छी किस्म के मास्क तैयार कर सकें।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!