*MC Chandigarh conducts anti-polythene raid in sector 26 Grain Market; 250 kg Single-Use Plastic seized*

नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति न बरतें लापरवाही : एसडीएम दिलबाग सिंह

ऐलनाबाद, 24 जून।

नागरिक बिना मॉस्क के न निकलें बाहर, भीड़ से बचें, सोशल डिस्टेंसिंग की जिम्मेवारी से करें अनुपालना


एसडीएम दिलबाग सिंह ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी से पूरा विश्व संकट के दौर से गुजर रहा है। इस महामारी से बचाव केवल उपाय ही है। नागरिक कोरोना से बचाव संबंधी उपायों के प्रति लापरवाही न बरतें। छोटी सी लापरवाही न केवल स्वयं को बल्कि दूसरों को भी संकट में डाल सकती है।

For Detailed News-


उन्होंने कहा कि क्षेत्र के नागरिक कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही न बरतें। आमजन इस बीमारी से बचाव संबंधी जानकारियों व उपायों के प्रति जागरूक बनें। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी के खिलाफ एकजुटता के साथ प्रशासन का सहयोग करते हुए एक जिम्मेवार नागरिक की भूमिका निभाएं। प्रशासन द्वारा कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने, मॉस्क लगाना, बार-बार हाथ धोना, भीड़-भाड़ से दूर रहना आदि हिदायतें जारी की हुई हैं। इसके अलावा समय-समय पर कोरोना बीमारी से बचाव के लिए जागरूक किया जा रहा है। इसके बावजूद भी प्राय: देखने में आया है कि लोग लापरवाही बरत रहें हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति ध्यान नहीं दे रहे हैं। उन्होंने उप मंडल क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कोविड-19 बीमारी के प्रति जरा सी भी लापरवाही न बरतें और हिदायतों की अनुपालना करके एक जिम्मेवारी नागरिक की भूमिका निभाएं।

https://propertyliquid.com/


एसडीएम ने कहा कि दुकानदार अपनी दुकान पर ग्राहकों की भीड़ न होने दें। सामान की आपूर्ति सोशल डिस्टेंसिंग बनाते हुए की जाए। प्रशासन द्वारा व्यापारियों व आमजन की सुविधा के मद्ïदेनजर आर्थिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दी गई है, लेकिन इस छूट के बीच आमजन व दुकानदार कोरोना को लेकर प्रशासन द्वारा जारी हिदायतों के प्रति लापरवाही न बरतें। दुकानदार स्वयं  मॉस्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग को अनिवार्य रूप से अपनाएं और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। दुकानदार बिना मॉस्क लगाए ग्राहक को सामान न दें, ताकि लोग मॉस्क लगाने के प्रति जागरूक हो सकें। 

Watch This Video Till End….