World Heart Day : Chandigarh to Mohali Bikeathon Spreads Message on Heart Safety, Clean Surroundings Shalby Mohali Bikeathon Unites 300 Riders for Heart Health, Cleaner City

नशामुक्त व अपराधमुक्त समाज के लिए जनसहयोग अति आवश्यक: इंस्पेक्टर अरुणा

सिरसा। महिला पुलिस इंस्पेक्टर अरुणा नशा मुक्त समाज मुहिम के तहत गांंव खारियां में पहुंंची, जहां उन्होंने डोर टू डोर करते हुए नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक किया। उन्होंंने कहा कि नशामुक्त व अपराध मुक्त समाज की स्थापना के लिए जनसहयोग जरुरी है। जिला पुलिस अपने स्तर पर नशा के सौदागरों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाए हुए है परंतु इस अभियान की शत-प्रतिशत सफलता के लिए आम लोगों की भागीदारी अति आवश्यक है। ग्रामीणों को पूर्ण नशा मुक्त गांव बनाने मे सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि युवा वर्ग को नशे की दलदल में धंसने से बचाने हेतु पुलिस भी अपने स्तर पर जागरूक कर रही इसलिए परिजनों को भी चाहिए कि वह अपने-2 बच्चों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दें। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और जिस परिवार में नशा घुस जाता है उस परिवार की कई पीढिय़ां उभर नहीं पाती। वहीं ऐसे लोगों की बजह से गली मौहल्ले में देखा देखी युवक नशा करने लग जाते हैं और नशे के कारण लड़ाई झगड़े होते जिसे यहां शांति भंग होती है। उन्होंने एंटी ड्रग हैल्प लाइन नंबर 88140-11620,  88140-11624, 88140-11675 के बारे में बताया। नशे को जड़मूल से समाप्त करने के लिए समाज के लोगों को कदम मिलाकर चलना होगा।