दानी लोग नंदीशाला का सहयोग कर शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में निभाए भूमिका : एसडीएम
गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव की अध्यक्षता में समिति की बैठक का आयोजन, नंदीशाला की जरूरतों बारे किया गया विचार-विमर्श
भारतीय संस्कृति में गाय को माता का दर्जा है। गोवंश की रक्षा व इनके रहने की व्यवस्था करना हर व्यक्ति का नैतिक कर्तव्य है। सामाजिक संस्थाएं व दानी लोग नंदीशाला के सहयोग के लिए आगे आएं और अपने शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने में अपनी भूमिका निभाएं।
यह अपील गौ रक्षा समिति के अध्यक्ष एवं एसडीएम जयवीर यादव ने रविवार को आयोजित समिति की बैठक के दौरान जिलावासियों से की। बैठक में नंदीशाला की जरूरतों व अन्य व्यवस्थाओं बारे चर्चा की गई। इस दौरान कई गौ भक्तों ने नंदीशाला में सहयोग स्वरूप चारा काटने की मशीन, गुड़, हरा चारा आदि वस्तुएं देने की घोषणा की, वहीं कईयों ने गो वंश को गोद लिया। इस अवसर पर डीएसपी राजेश चेची, नगर परिषद सचिव गुरशरण सिंह, इंजीनियर सुमित मलिक, उप निदेशक पुश पालन विभाग सुखविंद्र सिंह, समिति उपाध्यक्ष आनंद बियानी, सचिव हीरा लाल शर्मा, कोषाध्यक्ष संजीव जैन, राजेश गनेरीवाल, महेंद्र, वीरभान सेठी, समाज सेवी पवन बंसल, रवि फुटेला, प्रवीण, महिपाल, सतीश गर्ग, महेंद्र सिंह राणा, विनोद, रविंद्र यादव सहित समिति सदस्य व गो भक्त उपस्थित थे।
एसडीएम जयवीर यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नंदीशाला में जितनी अधिक गो वंश के रहने की व्यवस्था व अन्य जरूरतों को पूरा किया जाएगा, उतनी तेजी के साथ ही शहर बेसहारा पशु मुक्त की दिशा में आगे बढेगा। नंदीशाला को दानी व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं का सहयोग अपेक्षित है। जिला की सामाजिक संस्थाएं व दानी लोग नंदीशाला के सहयोग के लिए आगे आएं और अपने शहर को बेसहारा पशु मुक्त बनाने की दिशा में अपनी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा कि गो वंश की रक्षा व सेवा करना पुण्य का कार्य तो है ही, इसके साथ-साथ सभी का नैतिक कर्तव्य भी है। डीएसपी राजेश चेची ने कहा कि यदि कोई पशुओं को दूध निकालकर सड़कों पर खुला छोड़ता है, तो संबंधित मालिक के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाने के साथ-साथ उसके पशु को वापिस नहीं दिया जाएगा। यदि कोई ऐसा करता है, तो उसकी सूचना प्रशासन को दें। पवन बंसल ने एक लाख से अधिक की कीमत की चारा काटने की मशीन नंदीशाला को देने की घोषणा की। इसी प्रकार वीरभान सेठी ने अपने साथियों के साथ 7 गो वंश, आनंद बियानी ने दो तथा प्रवीण व गिरधर ने एक-एक गो वंश को गोद लिया। एसडीएम ने कहा कि उपायुक्त रमेश चंद्र बिढान के निर्देशन में गोवंश गोद लेने की मुहिम निरंतर आगे बढ रही है। स्वयं उपायुक्त ने गोवंश को गोद लेकर इस मुहिम से जुडऩे के लिए जिलावासियों को प्रेरित करने का काम किया है।
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!