*Mayor and Commissioner orders swift action on public concerns during rains*

थमिकता के आधार पर लोगों की समस्याओं का समाधान करें अधिकारी- उपायुक्त

सोमवार व गुरूवार को दो दिन किए जाते हैं समाधान शिविर आयोजित

For Detailed

पंचकूला, 12 जून – उपायुक्त श्रीमती मोनिका गुप्ता की अध्यक्षता में लघु सचिवालय के सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपायुक्त ने जिलावासियों की समस्याओं को सुना और उनको प्राथमिकता के आधार पर समाधान के लिए संबंधित विभाग को निर्देश दिए। गुरूवार को समाधान शिविर में 11 शिकायतें आई, जिनके निपटाने के लिए सम्बन्धित विभाग को निर्देश दिए।

शिविर में उपायुक्त ने गांव नटवाल के ग्रामीणों की डांगरी नदी के निकट अवैध पत्थर की आड बनाए जाने से सभांवित जलभराव एवं जनहानि के जोखिम संबंधी शिकायत पर एक्सईएन ईरिगेशन को मामले की जंाच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

https://propertyliquid.com

उपायुक्त ने बताया कि जिले में हर सोमवार व गुरूवार को दो दिन समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। उन्होने बताया कि इन समाधान शिविरों में परिवार पहचान पत्र, प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री, शहरी निकाय विभाग से एनडीसी लेने, नक्शे की मंजूरी, पेंशन, राशन कार्ड एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि शिकायतों का मौके पर ही निपटारा किया जा रहा है।

इस अवसर पर एसडीएम चंद्रकांत कटारिया, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, जिला विकास एवं पंचायत विभाग, आयुष विभाग, जिला परिषद, पीएचईडी विभाग, एमआई काडा विभाग, राजस्व विभाग, शिक्षा विभाग,, स्वास्थ्य विभाग, बाल कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, मत्सय विभाग, पुलिस विभाग, माईनिंग, पीडब्लयूडी बीएंड आर, सिंचाई विभाग, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग, यूएचबीवीएन, नगर निगम कालका व पंचकूला के अधिकारी व कर्मचारी  मौजूद रहे।

https://propertyliquid.com