IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

तीनों मंदिरों में आठवें दिन आया 35 लाख 11 हजार 646 रुपये चढ़ावा

For Detailed

पंचकूला, 16 अप्रैल- चैत्र नवरात्र मेले के आठवें दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 35 लाख 11 हजार 646 रूपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की।माता मनसा देवी मंदिर में लगभग 1 लाख 55 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए।
श्री माता मनसा देवी मंदिर में 30 लाख 52 हज़ार 733 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 45 हजार 413 रुपये और चंडी माता मंदिर में 13,500 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए।


इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के 2 नग और चांदी के 126 नग और श्री काली माता मंदिर कालका में चांदी के 50 नग दान स्वरूप अर्पित की गये।

https://propertyliquid.com