*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

तहसील कार्यालयों के कार्य को सुचारु रुप से चलाने के लिए लगाई तहसीलदारों की ड्यूटियां

सिरसा, 02 अप्रैल।

For Detailed News


उपायुक्त अजय सिंह तोमर के निर्देशानुसार तहसील सिरसा, कालांवाली, डबवाली, रानियां, ऐलनाबाद नाथूसरी चौपटा कार्यालयों में कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए तहसीलदारों की ड्यूटियां लगाई है।
नगराधीश अजय सिंह ने बताया कि तहसील सिरसा में चार अप्रैल से छह: अप्रैल तक तहसीलदार ऐलनाबाद विवेक गोयल, सात व आठ अप्रैल को तहसीलदार नाथूसरी चौपटा मनजीत मलिक की ड्यूटी रहेगी। इसी प्रकार चार अप्रैल को तहसील कालांवाली में तहसीलदार मनजीत मलिक, पांच अप्रैल को तहसील डबवाली में तहसीलदार मनजीत मलिक, छह अप्रैल को तहसील रानियां में तहसीलदार मनजीत मलिक, सात अप्रैल को तहसील ऐलनाबाद में तहसीलदार विवेक गोयल तथा आठ अप्रैल को तहसील नाथूसरी चौपटा में तहसीलदार विवेक गोयल की ड्यूटी लगाई गई है।

https://propertyliquid.com/