*Municipal Corporation conducts cleanliness drive in Sector 11 green belt*

डीसी अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में 10 जनवरी को आयोजित की जाएगी मासिक बैठक

सिरसा 8 जनवरी।


                नगराधीश जयवीर यादव ने बताया कि जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर स्थानीय पंचायत भवन में 10 जनवरी को प्रात: 10 बजे बैठक का आयोजन किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त अशोक कुमार गर्ग करेंगे।


                उन्होंने बताया कि 10.30 बजे सीएम विंडो व अन्य शिकायत पार्टल पर आई शिकायतों के निपटान की प्रगति की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि 11.30 बजे जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी की बैठक का आयोजन किया जाएगा। इस बैठक में पीसी एवं पीएनडीटी, पोक्सो एक्ट, बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति पर अत्याचार की रोकथाम, महिलाओं के खिलाफ अपराध, बंधुआ मजदूर, दवाओं के डेडडिक्शन मुद्दे, जिला स्तरीय मंजूरी समिति, जिला स्तरीय शिकायत समिति आदि विषयों पर चर्चा की जाएगी।


                उन्होंने बताया कि 12.30 बजे राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में भू-राजस्व, अबियाना आदि की बकाया राशि वसूल करता, म्यूटेशन की पेंडेंसी, कोर्ट केस, स्टांप ड्यूटी अधिनियम 147-एक केस, ऑडिट पैरा, सरप्लस केस, क्षतिपूर्ति का वितरण, अंत्योदय सरल केंद्र / सरल केंद्र / हैलरिस आदि की समीक्षा करेंगे। तत्पश्चात दोपहर एक बजे  जिला में चल रहे विकास कार्यों, योजनाओं / कार्यक्रमों आदि के बारे में बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में मनरेगाा, एमपी लैंड, पीएमएवाई(आर), एचआरडीएफ, शिव धाम योजना, व्यायामशाला आदि की प्रगति की समीक्षा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे उपायुक्त अर्बन लोकल बॉडिज, मार्केट कमेटी व डी प्लान के संबंध में बैठक लेंगे। बैठक में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रोपर्टी सर्वे, राष्टï्रीय हरित प्राधिकरण के मद्दों, कोर्ट केस, रैन बसेरा व डी-प्लान के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे उपायुक्त सड़क सुरक्षा कमेटी व सुरक्षित वाहन पोलिसी के तहत बैठक लेंगे। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए है कि वे निश्चित समय व स्थान पर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करें। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!