*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

*डीटीपी की टीम ने गांव कौना, लहरौंडी में अवैध 2 कॉलोनियों, गांव खोखरा में 1 अवैध कॉलोनी और गांव चरनियां में 3 दुकानों को जेसीबी से किया ध्वस्त*

For Detailed

पंचकूला, 24 फरवरी – उपायुक्त मोनिका गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला नगर योजनाकार की टीम द्वारा अर्बन एरिया पंचकूला में बड़ी कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में गांव कौना, लहरौंडी में अवैध रूप से पनप रही 2 कॉलोनियों, गांव खोखरा में 1 अवैध कॉलोनी तथा गांव चरनियां में 3 दुकानों को जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त कार्यवाही में श्री अशोक कुमार, सहायक नगर योजनाकार व ड्यूटी मैजिस्ट्रेट श्री कुलदीप चंद, उपमंडल अभियंता, पुलिस हाउसिंग कोरपोरेशन, पंचकूला एवं भारी पुलिस बल की उपस्थिति में संपन्न हुई।  

सहायक नगर योजनाकार ने बताया कि उक्त कॉलोनियों पर कार्यवाही करने से पहले विभाग द्वारा नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन चुककर्ताओं द्वारा इन अवैध निर्माणों को नहीं हटाया गया, जिस कारण विभाग को यह कार्यवाही करनी पड़ी। उन्होंने यह भी बताया कि कोई भी निर्माण करने या कॉलोनी विकसित करने से पहले निदेशक, नगर तथा ग्राम आयोजना विभाग हरियाणा से अनुमति लिए बिना कोई भी अवैध निर्माण या कॉलोनी विकसित की जाती है तो विभाग उसके विरूद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही जारी रखेगा। अतः आम जनता से अनुरोध किया जाता है कि विभाग से सी.एल.यु/लाईसेंस की अनुमति लिए बिना काटी गई अवैध कॉलोनियों में मकान या दुकान ना लेंवें ताकि जनता की कड़ी मेहनत का पैसा बर्बाद न हो और अनाधिकृत अवैध निर्माणों पर रोक लग सके।

https://propertyliquid.com