*Chandigarh Shines in Swachh Survekshan 2024–25; Enters the Super Swachh League Cities*

डिजिटल माध्यम से सुशासन के संकल्प को साकार कर रही है प्रदेश सरकार : गोबिंद कांडा

-अधिकारी सेवा भाव से कार्य करते हुए आमजन को दें योजनाओं का लाभ : जगदीश चोपड़ा


-कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेवारी के साथ काम करते हुए सुशासन के उद्देश्य को करें पूरा : उपायुक्त अनीश यादव


-सुशासन दिवस पर लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, स्वामित्व योजना के लाभार्थियों को वितरित किए रजिस्ट्री कार्ड


सिरसा, 25 दिसंबर।

For Detailed News-


पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पंडित मदन मोहन मालवीय के जन्मदिवस पर लघु सचिवालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय सुशासन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेशवासियों को सुशासन दिवस की शुभकामनाएं दी और सुशासन संकल्प पत्रिका व वर्ष 2022 के कैलेंडर का विमोचन किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सरकारी संसाधनों पर पहला हक गरीबों व वंचितों का है, इसलिए अंत्योदय परिवार उत्थान योजना बनाई गई है। अंत्योदय मेलों के माध्यम से पात्र गरीब परिवारों को रोजगार देने तथा सरकारी योजनाओं के जरिए उनके उत्थान का प्रयास किया जा रहा है। सुशासन का संकल्प दोहराते हुए अधिकारी भी निष्ठा भाव से अपना दायित्व निभाएं और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाना सुनिश्चित करें।


जिला स्तरीय कार्यक्रम में भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उपायुक्त अनीश यादव, पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, जजपा जिला अध्यक्ष सर्वजीत मसीता, सीटीएम गौरव गुप्ता, डीडीपीओ अजय कुमार सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे। कार्यक्रम में मुख्यअतिथि गोबिंद कांडा ने स्वामित्व योजना के तहत लाभपात्रों को रजिस्ट्र्रियां भेंटकर उन्हें उनकी भूमि का मालिकाना हक दिया।


भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रदेश सरकार डिजिटल माध्यम से जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा कर सुशासन के संकल्प को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सड़कों का जाल बिछाकर पूरे देश को जोडऩे का काम किया था। प्रदेश सरकार आज उसी सोच के अनुरूप अंत्योदय के भाव से अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी जरूरतमंद व पात्र लोगों को एक परिवार की भांति समझते हुए उन तक प्रदेश सरकार की जनकल्याण की योजनाओं का लाभ पहुंचाए, जिससे सरकार का सुशासन का संकल्प साकार हो सके।


उन्होंने उपस्थित सभी को सुशासन दिवस की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीब व जरूरतमंद के जीवन स्तर को ऊंचा उठाने की दिशा में अनेकों योजनाएं क्रियान्वित कर रही है। इसी कड़ी में अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत मेले लगाकर पात्र परिवारों को विभिन्न योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है, ताकि उनकी आय का बढाकर उन्हें आर्थिक रूप से सुदृढ बनाया जा सके।

https://propertyliquid.com


पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा ने कहा कि सरकारी सेवा में काम करके जनसेवा करने का जो अवसर मिलता है, वह भगवान की ही कृपा होती है। जनसेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। अधिकारी व कर्मचारी जरूरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ सहज रूप से उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी तथा पंडित मदन मोहन मालवीय जैसी महान विभूतियों से समूचे समाज को प्रेरणा मिलती है। अधिकारी भी यह प्रेरणा लेते हुए सेवाभाव से आमजन को सरकार की योजनाओं व नीतियों का लाभ पहुंचाए।


उपायुक्त अनीश यादव ने सुशासन दिवस पर उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सुशासन का उद्देश्य लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ सरल व सुगम तरीके से समयबद्धता से पहुंचाना है। इसके लिए अधिकारी पूरी कर्तव्यनिष्ठा व जिम्मेवारी के साथ काम करते हुए सुशासन के उद्देश्यों को पूरा करने की दिशा में कार्य करें। इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत लाभार्थियों को जमीन की रजिस्ट्री के कार्ड भी वितरित किए गए।


कार्यक्रम में डीआईओ रमेश शर्मा ने 20 से 25 दिसंबर तक सुशासन दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में सरल पोर्टल के माध्यम से एक छत के नीचे विभिन्न 42 विभागों की 500 से अधिक सेवाएं समयबद्ध दी जा रही है।


कार्यक्रम में गांव मोरीवाला से सुभाष चंद्र, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार, गांव बणी से अभय सिंह, राम चंद्र, अनिल झोरड़, गांव कोटली से देवेंद्र सिंह, प्रवेज सिंह, गांव अलिपुर टीटूखेड़ा से भजन सिंह, जीत सिंह, भगवान सिंह व करनेल सिंह को स्वामित्व योजना के तहत उनकी भूमि की रजिस्ट्रियां भेंट की।