*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

डा.भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना का 1191 लाभार्थियों ने उठाया लाभ, लगभग 6 करोड़ की राशि हुई वितरित

सिरसा, 29 जून।


डा.भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत जिला के वित्त वर्ष 2020 से लेकर अब तक 1191 पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ मिल चुका है। इस अवधि में लाभार्थियों को लगभग 6 करोड़ की राशि मकान मरम्मत के लिए अनुदान के रूप में दी गई।


उपायुक्त अनीश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि डा. अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के लिए अनुसूचित जाति एवं विमुक्त टपरिवास जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले व्यक्ति पात्र है। योजना के तहत पात्र लोगों को रिहायशी मकान की मरम्मत के लिए 50 हजार का अनुदान दिया जाता है। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदन को ऑनलाइन वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडोटसरलहरियाणाडोटजीओवीडोटइन पर अपलोड करना होगा।


आवेदन की शर्तों के बारे में उपायुक्त ने बताया कि पात्र व्यक्ति का रिहायशी मकान कम से कम 10 वर्ष पुराना हो और वह मरम्मत करने योग्य हो। आवेदनकर्ता का हरियाणा का स्थाई निवासी होना जरूरी है। उसके पास जाति का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए और साथ में किसी भी बैंक में उसका खाता भी होना जरूरी है। आवेदन का नाम बीपीएल सूची में दर्ज होना जरूरी है। आवेदन करने के लिए आधार कार्ड का होना भी अनिवार्य है।


वर्ष 2020-21 व 2021-22 में 1191 पात्रों को मिला योजना का लाभ :


उपायुक्त अनीश यादव ने बताया कि डा. भीमराव अंबेडकर आवास नवीनीकरण योजना के तहत वित्त वर्ष 2020-21 में कुल 950 पात्र व्यक्तियों को मकान मरम्मत के लिए 4 करोड़ 75 लाख रुपये की राशि वितरित की गई। इसी प्रकार वित्त वर्ष 2021-22 में अब तक 241 लाभार्थियों को एक करोड़ 20 लाख 50 हजार रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है। उन्होंने योजना के पात्र व्यक्तियों का आह्ïवान किया कि वे सरकार की इस योजना का लाभ जरूर उठाएं।