IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

डब्लू डी इंजीनियर ने पी डब्लू डी कांट्रेक्टर को 77 रनों से हराया

For Detailed

पंचकूला, 22 फरवरी – पी डब्लू डी इंजीनियर और पी डब्लू डी कांट्रेक्टर के बीच हुए क्रिकेट मैच में पी डब्लू डी इंजीनियर ने 77 रनों से जीत लिया।

रामगढ़ के मोहित ग्राउंड में हुए मुकाबले में कार्यकारी अभियंता आशीष चौहान की टीम ने पहले टॉस जीतकर खेलना शुरू किया और टीम ने 8 विकेट गंवाकर 212 रन का स्कोर खड़ा किया। इसमें परमिल ने 34 बॉल पर 55 रन, कलम ने 28 और सुनील ने 27 रन बनाए। प्रशांत ने चार ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट लिए।

इसके मुकाबले पी डब्लू डी कॉन्ट्रैक्टर की टीम प्रशांत शर्मा कैप्टन के नेतृत्व में निर्धारित 20 ओवर में 135 रन पर पूरी टीम सिमट गई। इसमें अजय ने 37, अनिल ने 26 रन बनाए। सुनील ने चार ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए, आशीष चौहान ने चार ओवर में 28 रन देकर दो विकेट लिए। इस प्रकार पी डब्लू डी इंजीनियर टीम विजई हुई।

https://propertyliquid.com