*MCC Fire and Rescue Committee reviews monsoon preparedness and Fire Safety initiatives*

टीबी हारेगा देश जीतेगा थीम पर किया गया निक्षय दिवस समारोह का आयोजन

For Detailed

पंचकूला 24 नवंबर : सिविल सर्जन डॉ मुक्ता कुमार के निर्देशानुसार जिला टीबी अधिकारी डॉ मोनिका कौरा की अध्यक्षता मे निक्षय दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत डॉ ललिता प्रवर चिकित्सा अधिकारी द्वारा शहरी सवास्थय केंद्र सेक्टर 16 पंचकूला मे व डॉ पारुल नरवाल चिकित्सा अधिकारी द्वारा अर्बन स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 19 पंचकूला में सभी टीबी लाभार्थियों को पोषण किट बांटी गई । सेक्टर 16 मे रोटरी क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थियों को पोषण किट वितरित की गई व सेक्टर -19 मे इनर व्हील क्लब चंडीगढ़ मिडटाउन द्वारा 50 टीबी लाभार्थी को पोषण किट वितरित की गई।
डॉ मोनिका कौरा द्वारा उपस्थित जन समूह को टीबी के लक्षण , निदान , उपचार व सरकारी सुविधायों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की ।उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा टीबी मरीज को हर महीने 500 रुपया निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता दी जाती है। यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है ।
उन्होंने बताया की प्रधान मंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी मरीजों को सक्षम लोग पोषण किट वितरित करके निक्षय मित्र बन सकते है । सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान मे कोई भी व्यक्ति,संस्था ,कंपनी, पंचायत व राजनैतिक दल जुड़ कर टीबी लाभार्थी के प्रति अपनी सामाजिक जीमेदारी निभा सकते है ।
इस मौके पर रोटरी से श्री सलिल चोपड़ा , श्री लूथर व इनर व्हील से श्रीमती ज्योति और डीपीसी श्रीमती ललिता व डीपीपीऐम विरेंदेर मौजूद रहे ।

https://propertyliquid.com