Paras Health Panchkula Achieves Success in Robotic Hysterectomy and Cholecystectomy for Complex High-Risk Patient

टीबी रोगी खोज अभियान 12 से 27 जुलाई तक चलेगा

सिरसा, 09 जुलाई।

For Detailed News-


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला में टीबी के संभावित रोगियों का खोज को लेकर विशेष अभियान शुरु किया जाएगा। अभियान के मद्देनजर डा. रोहताश ने अपने कार्यालय कक्ष में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक ली।

https://propertyliquid.com


डा. रोहताश ने बताया कि टीबी के संभावित रोगियों का खोजने के लिए जिला में 12 जुलाई से 27 जुलाई 2021 तक अभियान चलाया जाएगा। यह काम सक्रिय टीबी रोगी खोज अभियान (एक्टिव केस फाइंडिंग) के तहत होगा। अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीमों के सदस्य घर-घर जा कर टीबी रोग के बारे में आमजन को जागरूक करेंगे। उन्होंने बताया कि टीम सदस्यों द्वारा लोगों में टीबी के लक्षणों की पहचान की जाएगी और उनकी जांच व इलाज करवाया जाएगा। उन्होंने टीम के सदस्यों को निर्देश दिए कि यह बहुत महत्वपूर्ण अभियान है, इसलिए टीम के सभी सदस्य पूरी निष्ठा व लग्न से इस कार्य को पूरा करें।