सरकार पशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए प्रतिबद्ध- श्याम सिंह राणा

जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें।

पंचकूला 27 मई- जिले में स्थित सभी सरकारी व प्राईवेट स्टेट पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग विभागाध्यक्ष एवं नोडल अधिकारी संबधित प्रतिष्ठान में 1 नवम्बर 2019 से 14 अप्रैल 2020 के बीच शिक्षुता पूर्ण कर चुके शिक्षुओं की परीक्षा संबधी सभी कार्य पहले की तरह ही अपने कार्यालय प्रतिष्ठान स्तर पर करना सुनिश्चित करें। 

For Detailed News-

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि इस तिथि के सभी शिक्षुओं को 110वीं शिक्षुता परीक्षा में शामिल किया गया है और इस परीक्षा के फार्म 31 मई 2020 तक भरवा सकते है। परीक्षा फार्म का लिंक शिक्षुता पोर्टल पर उपलब्ध है। इसलिए जिला के सभी कार्यालय एवं प्रतिष्ठान शिक्षुओं को शिक्षुता फार्म अनुमोदित करने एवं सैशनल अंक लगाकर पोर्टल पर अपलोड करें। 

https://propertyliquid.com/

उपायुक्त ने बताया कि प्रतिष्ठान से संबधित शिक्षुओं के प्रैक्टिल विषय के पेपर जिनके अधिकतम अंक 300 व न्यूनतम अंक 180 पहले की तरह अपने प्रतिष्ठान एवं कार्यालय स्तर पर 29 मई 2020 से पूर्व अवश्य लें लें। पेपर लेने के बाद अवार्ड रोल की एक प्रति सहित प्रैक्टिकल विषयों के अंक सहित अपलोड करें। उन्होंने बताया कि यदि किसी भी प्रतिष्ठान को किसी तरह की दिक्कत पेश आती है तो प्राचार्य कम सहायक अप्रेंटिशिप एडवाईजर राजकीय औद्योगिक संस्थान पंचकूला के दूरभाष न 9467130919 व 9467935622 पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। 

Watch This Video Till End….

Hindi News से जुड़े अपडेट और व्‍यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल पर जुड़ें!