IGNOU extends Fresh Admission (except for Semester-based and Certificate Programme) & Re-Registration up to 30 th September, 2025

जिले के किसानों/बेरोजगार युवाओ को कृषि विभाग की तरफ से  दी जाएगी कृषि ड्रोन पायलट ट्रेनिंग

For Detailed

पंचकूला, 13 फरवरी-  उपायुक्त श्री सुशील सारवान ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 के दौरान जिला के दो किसानों को कृषि ड्रोन पायलट की ट्रेनिंग बिना किसी शुल्क के दी जाऐगी।


इस स्कीम के तहत इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल www.agriharyana.gov.in  पर 19 फरवरी तक आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। आवेदन के लिए  किसान/ बेरोजगार युवा की आयु 18 से 45 वर्ष, शैक्षणिक योग्यता दसवीं, वैध पासपोर्ट एवं सी0एच0सी0/एफ0पी0ओ0 के मैम्बर होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि चयन की प्रकिया के लिए विभागीय निर्देशानुसार अभियार्थी की आयु, शैक्षणिक योग्यता, सी0एच0सी0/एफ0पी0ओ0 में अनुभव एवं कृषि अनुभव के आधार पर दस्तावेज सत्यापन के उपरांत मैरिट लिस्ट बनाकर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टेªनिंग के लिए चयनित अभियार्थियों से किसी प्रकार का शुल्क नही लिया जाएगा। किसान अधिक जानकारी के लिए सहायक कृषि अभियन्ता, पंचकुला, के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

https://propertyliquid.com